VIDEO: एडिलेड पहुंची इंडियन क्रिकेट टीम, एय़रपोर्ट पर गाने गाकर फैंस ने किया विराट-रोहित का स्वागत

Updated: Tue, Oct 21 2025 09:27 IST
Image Source: Google

इंडियन क्रिकेट टीम दिवाली के मौके पर दूसरा वनडे खेलने के लिए एडिलेड पहुंच चुकी है। टीम इंडिया के एडिलेड पहुंचने पर फैंस ने ज़ोरदार सपोर्ट किया। इस दौरान कुछ फैंस रोहित शर्मा और विराट कोहली का गाने गाकर स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर जमा हुए थे। दोनों स्टार खिलाड़ियों की तारीफ़ में नारे टर्मिनल में गूंज रहे थे, जिससे ये एक जश्न का माहौल बन गया, जो विदेश में मौजूद इंडियन सपोर्टर्स के जोश को दिखा रहा था।

इस सीरीज़ के लिए स्टैंड-इन कैप्टन शुभमन गिल की लीडरशिप वाली टीम पर 19 अक्टूबर को पर्थ स्टेडियम में पहले मैच में बुरी तरह हारने के बाद वापसी का दबाव है। मुश्किल नतीजे के बावजूद, एडिलेड में फैंस का मूड अच्छा बना रहा। पहले वनडे में इंटरनेशनल एक्शन में वापसी करने वाले रोहित और कोहली दोनों ने सपोर्टर्स से बातचीत करने के लिए समय निकाला, फोटो खिंचवाए और भीड़ की एनर्जी और हौसला बढ़ाया।

एडिलेड एयरपोर्ट के नज़ारे इंडियन क्रिकेट फैंस के बीच रोहित शर्मा और विराट कोहली की हमेशा बनी रहने वाली पॉपुलैरिटी को दिखाते हैं। ज़ोरदार नारों और जश्न से ऐसा माहौल बन गया जैसे कोई घरेलू मैच हो, भले ही टीम भारतीय ज़मीन से हज़ारों किलोमीटर दूर थी। रोहित और कोहली की वनडे लाइनअप में वापसी का सभी को इंतज़ार था, फैंस और एनालिस्ट दोनों ही ज़बरदस्त परफॉर्मेंस की उम्मीद कर रहे थे।

Also Read: LIVE Cricket Score

हालांकि, पर्थ में उनकी वापसी ज़्यादा देर तक नहीं चली, क्योंकि दोनों बैटर मिचेल स्टार्क और जोश हेज़लवुड की नई गेंद के सामने जल्दी आउट हो गए। 23 अक्टूबर को होने वाले दूसरे वनडे में फैंस को ना सिर्फ रोहित शर्मा और विराट कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है बल्कि वो टीम इंडिया को जीतते हुए भी देखना चाहते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें