केविन पीटरसन के ट्वीट पर पीएम मोदी ने किया रिप्लाई, यूजर ने लिखा-' रिहाना वाले ट्वीट का भी कर दो'
इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन ने ट्वीट कर कोरोना वैक्सीन को दक्षिण अफ्रीका पहुंचाने के लिए भारत को शुक्रिया कहा है। केविन पीटरसन के इस ट्वीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिप्लाई करते हुए पीटरसन के भारत के प्रति ऐसे भाव को रखने के लिए खुशी जताई है। हालांकि पीएम मोदी के इस ट्वीट के बाद एक यूजर ने उनसे पॉप स्टार रिहाना के ट्वीट का रिप्लाई करने की भी मांग की है।
अभी कुछ दिनों पहले विदेश मंत्रालय द्वारा एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया गया था। उस तस्वीर के कैप्शन में लिखा था, 'इसके साथ ही, भारत में बनी कोरोना वैक्सीन दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में पहुंच गई है।' केविन पीटरसन ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'हर एक दिन के साथ भारतीयों की उदारता और दयालुता बढ़ती जा रही है। प्यारा देश!'
केविन पीटरसन के इस ट्वीट पर पीएम मोदी ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'भारत के प्रति आपका प्यार देखकर प्रसन्नता हुई। हम मानते हैं कि दुनिया हमारा परिवार है और हम कोविड के खिलाफ जंग को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं।' पीएम मोदी के इस ट्वीट के बाद एक यूजर ने रिहाना वाले ट्वीट को टैग करते हुए लिखा, 'इस ट्वीट का भी रिप्लाई कीजिए मोदीजी।'
मालूम हो कि अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना ने किसान आंदोलन को लेकर एक ट्वीट किया जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस समेत क्रिकेटर ने भी रिप्लाई किया था। रिहाना ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि इस मुद्दे पर बातचीत क्यों नहीं की जा रही है।