वनडे में सबसे तेज 10000 रन बनानें वाले टॉप 5 बल्लेबाज, हर नाम एक से बढ़कर एक
वनडे इंटरनेशनल में बल्लेबाज एक से बढ़कर एक नए-नए कीर्तिमान स्थापित करते हैं और उसी में से एक है 10,000 रन के आकड़े को छूना। वनडे इंटरनेशनल में बहुत कम बल्लेबाज ही ऐसे होते हैं जो अपने क्रिकेट करियर को लंबा लेके जाते हैं और इस कीर्तिमान को अपने नाम करते हैं।
आइये जानते है ऐसे टॉप-5 बल्लेबाजों के नाम जिन्होंने सबसे तेज 10000 रन बनानें में सफल रहे हैं।
सचिन तेंदुलकर
वनडे में सबसे कम परियों में 10000 रन बनाने का रिकॉर्ड महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 31 मार्च साल 2001 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर के मैदान पर कुल 259 पारियों में अपने वनडे करियर के 10,000 रन पूरे किये।
सौरव गांगुली
लंबे समय तक भारतीय बल्लेबाजी के स्तंभ रहे सौरव गांगुली ने वनडे करियर के 10,000 रन 263 पारियों में पूरे किये। गांगुली ने यह कारनामा 3 अगस्त साल 2005 को श्रीलंका के खिलाफ दाम्बुला वनडे में कर दिखाया था।
रिकी पोंटिंग
जैक्स कैलिस
महेंद्र सिंह धोनी