वनडे में सबसे तेज 10000 रन बनानें वाले टॉप 5 बल्लेबाज, हर नाम एक से बढ़कर एक

Updated: Sun, Jul 15 2018 14:20 IST

वनडे इंटरनेशनल में बल्लेबाज एक से बढ़कर एक नए-नए कीर्तिमान स्थापित करते हैं और उसी में से एक है 10,000 रन के आकड़े को छूना। वनडे इंटरनेशनल में बहुत कम बल्लेबाज ही ऐसे होते हैं जो अपने क्रिकेट करियर को लंबा लेके जाते हैं और इस कीर्तिमान को अपने नाम करते हैं।  

आइये जानते है ऐसे  टॉप-5 बल्लेबाजों के नाम जिन्होंने सबसे तेज 10000 रन बनानें में सफल रहे हैं।

 

सचिन तेंदुलकर

 

वनडे में सबसे कम परियों में 10000 रन बनाने का रिकॉर्ड महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 31 मार्च साल 2001 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर के मैदान पर कुल 259 पारियों में अपने वनडे करियर के 10,000 रन पूरे किये।

 

 सौरव गांगुली

लंबे समय तक भारतीय बल्लेबाजी के स्तंभ रहे सौरव गांगुली ने वनडे करियर के 10,000 रन 263 पारियों में पूरे किये। गांगुली ने यह कारनामा 3 अगस्त साल 2005 को श्रीलंका के खिलाफ दाम्बुला वनडे में कर दिखाया था।

 

रिकी पोंटिंग

इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर वर्ल्ड के सबसे सफल कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रिकी पोंटिंग विराजमान हैं। पोंटिंग ने 24 मार्च 2007 को बास्टेयर के मैदान पर साउथ अफ्रीका के विरुद्ध 266 पारियों में 10,000 रनों के आकड़े को छुआ। 

 

जैक्स कैलिस

वर्ल्ड के नंबर एक ऑलराउंडर जैक्स कैलिस ने 23 जनवरी साल 2009 को सिडनी के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध कुल 272 पारियों में अपने वनडे करियर के 10,000 रन पूरे कर लिए थे।

 

 महेंद्र सिंह धोनी

इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर वर्ल्ड के बेस्ट फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है। धोनी ने अपने वनडे करियर के 10,000 रन 273 पारियों में 14 जुलाई साल 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर पूरा किया।    

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें