एडिन मार्कराम ने टेस्ट क्रिकेट में मचाया धमाल, सबसे तेज ऐसा कमाल करने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज बने

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

1 अप्रैल, जोहान्सबर्ग (CRICKETNMORE)> जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 221 रन पर सिमट गई। गौरतलब है कि साउथ अफ्रीकी टीम ने पहली पारी में 488 रन बनाए थे। ऐसे में साउथ अफ्रीकी टीम के पास 267 रन की बढ़त दी। लाइव स्कोर

ऐसे में ये खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में एक विकेट पर 57 रन बना लिए हैं। ऐसे में साउथ अफ्रीकी टीम के पास अब 324 रन की बढ़त हो गई है।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

इसके अलावा साउथ अफ्रीकी टीम के ओपनर बल्लेबाज  एडिन मार्कराम ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। एडिन मार्कराम टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लिए हैं।

इसके अलावा  एडिन मार्कराम अपने टेस्ट डेब्यू के बाद केवल 186 दिन के बाद टेस्ट करियर में 1000 रन पूरा करने में सफल रहे हैं।

ऐसा कर  एडिन मार्कराम टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम दिन में 1000 टेस्ट रन पूरा करने वाले वर्ल्ड के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में पहले नंबर पर माइक हसी हैं जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में डेब्यू के 166 दिन के बाद 1000 टेस्ट रन अपने करियर में पूरे कर लिए थे। 

इसके साथ - साथ  एडिन मार्कराम साउथ अफ्रीकी टीम के तरफ से सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनानें वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। एडिन मार्कराम ने केवल 18 पारियों में 1000 टेस्ट रन बना लिए हैं।

साउथ अफ्रीका के तरफ से सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनानें का करिश्मा पूर्व दिग्गज ग्रीम स्मिथ ने किया है। ग्रीम स्मिथ ने केवल 17 टेस्ट पारियों में 1000 टेस्ट रन पूरे कर लिए थे।

एबी डीविलियर्स ने 20 पारियों में 1000 टेस्ट रन अपने करियर में पूरे किए थे।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें