पर्थ टेस्ट में किंग कोहली का धमाकेदार शतक और इस मामले में निकले तेंदुलकर से आगे
16 दिसंबर। पर्थ में आखिरकार विराट कोहली ने शतक जड़ दिया है। कोहली ने अपने करियर का 25वां शतक बनाकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को मुंहतोड़ जबाब दिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
साल 1992 के बाद यह दूसरा मौका है जब किसी भारतीय बल्लेबाज ने पर्थ के मैदान पर शतक जमाने का कारनामा कर दिखाया हो। कोहली से पहले 1992 में सचिन ने पर्थ के मैदान पर शतक जमाने का कमाल कर दिखाया था।
कोहली ने 25 शतक जमाकर भारतीय टीम की पारी को पूरी तरह से संभाल लिया है। कोहली ने इसके इसके अलावा सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।
विराट कोहली ने 25 टेस्ट शतक केवल 127 पारियों में जड़ दिया है तो वहीं सचिन ने टेस्ट में 25 शतक 130 पारियों में बनानें में सफल रहे थे। टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 25 शतक जमाने वाले कोहली अब दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
ऑस्ट्रेलियाई पूर्व महान दिग्गज डॉन ब्रेडमैन ने केवल 68 पारियों में 25 शतक टेस्ट मे ंजड़े थे। पर्थ में कोहली के द्वारा जमाया गया शतक भारतीय बल्लेबाज के द्वारा जमाया गया चौथा शतक है।
कोहली और सचिन से पहले पर्थ में सुनील गावस्कर और मोहिंदर अमरनाथ ने शतक जमाया है।