वॉर्नर पर लगा जुर्माना कैमरे की फुटेज का नतीजा : रिकी पॉन्टिंग

Updated: Sun, Feb 08 2015 22:25 IST
Ricky Ponting ()

सिडनी /नई दिल्ली, 22 जनवरी (CRICETNMORE)। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने कहा है कि भारत के रोहित शर्मा से उलझने के बाद डेविड वॉर्नर पर लगा जुर्माना ‘वास्तविक तस्वीर’ से अधिक कैमरा फुटेज का नतीजा था। बता दें कि वॉर्नर का मैदानी बर्ताव पिछले कुछ समय से समीक्षा के दायरे में रहा है और एमसीजी पर ऑस्ट्रेलिया की जीत के दौरान रोहित को ‘अंग्रेजी में बात करो’ कहने के लिए उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था।


जरूर पढ़ें : सौरव गांगुली ने बीजेपी को कहा ना


पॉन्टिंग ने एक मशहूर वेबसाइट के अपने कालम में लिखा, ‘‘डेविड वॉर्नर ने जब एमसीजी में ओवरों के बीच में रोहित शर्मा से बात की तो मुझे वह कुछ प्रकरण याद आ गए जिनका मैदान पर मैं हिस्सा रहा हूं।इसकी शुरूआत कैसे भी हो और जो भी कहा जाए, ये काफी अच्छे नजर नहीं आते और जैसा कि मैंने वषरें में समझा है, मैदान के बाहर से इन बातों को जिस तरह देखा जाता है वह असल में चर्चा किए गए प्रकरण या इस्तेमाल किए गए शब्दों से अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह डेविड के मामले में सही है, जहां उस पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना मुख्य रूप से उसे टीवी पर जिस तरह से दिखाया गया और दुनिया भर के प्रशंसकों ने इसे जिस तरह देखा उसके कारण लगा।’’

(एजेंसी)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें