WATCH: Ex RCB प्लेयर ने मारा 103 मीटर लंबा छक्का, दूसरे ग्राउंड पर जाकर गिरी बॉल

Updated: Tue, Mar 18 2025 17:58 IST
WATCH: Ex RCB  प्लेयर ने मारा 103 मीटर लंबा छक्का, दूसरे ग्राउंड पर जाकर गिरी बॉल
Image Source: Google

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला मंगलवार, 18 मार्च को यूनिवर्सिटी ओवल, डुनेडिन में खेला गया। ये मुकाबला बारिश के कारण थोड़ा देर से शुरू हुआ और 15-15 ओवर का कर दिया गया। हालांकि, इस मैच में भी पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा। मेजबान टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली।

कीवी टीम को सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने के लिए 136 रनों की जरूरत थी और उनके सलामी बल्लेबाज टिम सीफर्ट और फिन एलन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम को मैच से पावरप्ले में ही बाहर कर दिया। सीफर्ट ने शाहीन अफरीदी के एक ही ओवर में 24 रन ठोक दिए और जल्द ही एलन ने भी छक्कों की बारिश शुरू कर दी।

सीफर्ट ने शाहीन को रिमांड पर लिया तो, एलन ने पाकिस्तान के युवा बॉलर जहानदाद खान पर हमला करने का फैसला किया। इस दौरान एलन ने 103 मीटर लंबा छक्का भी लगाया और उनके इस शॉट में इतनी दूरी थी कि गेंद दूसरे ग्राउंड के पास जाकर गिरी। ये छक्का तब देखने को मिला जब जहानदाद ने शॉर्ट ऑफ द लेंथ गेंद फेंकी, जिस पर फिन एलन ने अपना फ्रंट लेग हटाया और गेंद को डीप मिड विकेट क्षेत्र के ऊपर से खेल दिया और एक बड़ा छक्का लगा दिया। इस छक्के का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान के लिए सलमान अली आगा ने एक छोर संभालकर 28 बॉल पर 4 चौके और 3 छक्के ठोकते हुए सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। शादाब खान (14 बॉल पर 26 रन) और शाहीन अफरीदी (14 बॉल पर 22 रन) ने भी अहम पारियां खेली। हालांकि टीम के बाकी खिलाड़ी बेहद सस्ते में आउट हुए जिस वज़ह से पाकिस्तान निर्धारित 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 135 रन ही जोड़ पाया। इसके बाद 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टिम सेफर्ट और फिल एलन ने कीवी टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलवाई और पहले विकेट के लिए 4.4 ओवर में 66 रनों की साझेदारी की। टिम सेफर्ट ने तो शाहीन अफरीदी के एक ओवर में ही 4 छक्के ठोककर 26 रन जड़ दिए और 22 बॉल पर 45 रनों की तूफानी पारी खेल डाली। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

वहीं, फिन एलन ने 16 बॉल पर 38 रन बनाए। आपको बता दें कि अच्छी शुरुआत के बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए मार्क चैपमैन (01), डेरिल मिचेल (14) और जेम्श नीशम (5) सस्ते में आउट हुए, लेकिन आखिर में विकेटकीपर बैटर मिशेल है ने 16 बॉल पर नाबाद 21 रन ठोकते हुए कप्तान माइकल ब्रेसवेल (5) के साथ मैच को खत्म किया और इस तरह न्यूजीलैंड ने 13.1 ओवर में 136 रनों का टारगेट हासिल करते हुए 5 विकेट से शानदार जीत हासिल की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें