VIDEO: पहले क्रांति का वार फिर सोफी का कमाल, मुंबई इंडियंस के दोनों ओपनर्स को इस तरह निपटाया सस्ते में
महिला प्रीमियर लीग 2026 में यूपी वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 187 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही। क्रांति गौड़ ने सजीवन सजना को एलबीW आउट किया, जबकि अगले ही ओवर में सोफी एक्लेस्टोन ने हेले मैथ्यूज को कैच एंड बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। इन दो झटकों से मुंबई दबाव में आ गई।
शनिवार (17 जनवरी) को खेले जा रहे महिला प्रीमियर लीग 2026 के 10वें मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी यूपी वॉरियर्स ने शानदार प्रदर्शन किया। कप्तान मेग लैनिंग और फोएबे लिचफील्ड की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत टीम ने मुंबई इंडियंस के सामने 188 रनों का लक्ष्य रखा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को तीसरे ओवर में पहला झटका लगा। क्रांति गौड़ की गुड लेंथ गेंद अंदर की ओर आई और सजीवन सजना उसे ठीक से पढ़ नहीं पाईं। गेंद पैड पर लगी और अंपायर ने एलबीW करार देते हुए उंगली उठा दी, जिसके चलते 10 रन पर ही उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।
अभी पहला झटका लगा ही था कि इसके बाद अगले ही ओवर में दूसरी गेंद पर सोफी एक्लेस्टोन ने हेले मैथ्यूज (13 रन) के रुप में मुंबई को दूसरा बड़ा झटका दे दिया। हेले मैथ्यूज ने आगे बढ़कर खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद हवा में चिप होकर सीधे गेंदबाज़ के पास चली गई। सोफी ने आगे की ओर झुककर शानदार कैच पकड़ा और मुंबई के दोनों ओपनर्स जल्दी आउट हो गए।
VIDEO:
Also Read: LIVE Cricket Score
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स के लिए मेग लैनिंग ने 45 गेंदों पर 70 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। वहीं फोएबे लिचफील्ड ने 37 गेंदों में 61 रनों की आक्रामक पारी खेली। इसके अलावा हरलीन देओल (25) और क्लो ट्रायोन (21) के उपयोगी योगदान से टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 187 रन बनाए।