द ओवल में एलिस्टर कुक के संन्यास लेते ही बन जाएगा ऐसा अनोखा ऐतिहासिक रिकॉर्ड

Updated: Sat, Sep 08 2018 14:10 IST
Twitter

8 सितंबर। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच द ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैदान पर इंग्लैंड के महान दिग्गज खिलाड़ी एलिस्टर कुक अपने इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच खेल रहे हैं। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS  

एलिस्टर कुक के द ओवल में संन्यास लेते ही एक एतिहासिक कारनामा क्रिकेट इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा। द ओवल ऐसा ऐतिहासिक मैदान रहा है जहां क्रिकेट के कई महान खिलाड़ियों ने अपने क्रिकेट करियर का आखिरी मैच खेलकर संन्यास लिया है।

एलिस्टर कुक से पहले इस मैदान पर अपने करियर का आखिरी मैच महान डॉन ब्रैडमैन ने भी खेला था। महान डॉन ब्रैडमैन ने द ओवल पर साल 1948 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था।

वहीं इंग्लैंड के ऑलराउंडर रहे एंडू फ्लिंटॉफ ने भी साल 2009 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। वेस्टइंडीज के महान मैल्कम मार्शल ने साल 1991 में इस मैदान पर अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलकर क्रिकेट से अलग हो गए थे।

महान विवियन रिचर्ड्सन ने भी साल 1991 में द ओवल में अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेला था। 
ऑस्ट्रेलियाई माइकल क्लार्क ने 2015 में द ओवल में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें