जडेजा को स्पिन में कमजोर देख फ्लेमिंग ने जताई चिंता, बोले– अभी सुधार की काफी गुंजाइश है
चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने रवींद्र जडेजा की स्पिन के खिलाफ कमजोरी को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने माना कि जडेजा ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ तो अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन स्पिन अब भी उनके लिए चुनौती बनी हुई है।
IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के हाल वैसे ही अच्छे नहीं हैं, ऊपर से रवींद्र जडेजा की बैटिंग भी नई मुसीबत बनती जा रही है। खासकर स्पिनर्स के सामने उनका हाल कुछ ज्यादा ही गड़बड़ है।
शुरुआत में जडेजा लोअर ऑर्डर में फिनिशर की भूमिका में थे, लेकिन पिछले दो मैचों से उन्हें ऊपर भेजा गया है। मुंबई के खिलाफ 53 रन की शानदार पारी खेली तो उम्मीद जगी, लेकिन लखनऊ के सामने सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए और फिर से सवाल खड़े हो गए।
अब जब 25 अप्रैल को चेन्नई अपने होम ग्राउंड पर सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी—जो खुद भी पॉइंट्स टेबल में नीचे है—तो ये मुकाबला किसी 'करो या मरो' से कम नहीं होगा।
मैच से पहले कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने जडेजा की बैटिंग पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “स्पिन के खिलाफ अभी जडेजा को और बेहतर होना पड़ेगा। हमारे लिए ये मौका भी है और एक तरह से चैलेंज भी। हम प्लेयर्स को नई जगहों पर ट्राय कर रहे हैं ताकि वो कंफर्ट जोन से बाहर आकर कुछ नया करें।”
आंकड़ों की मानें तो जडेजा को इस सीजन में स्पिन ने सबसे ज्यादा परेशान किया है। स्पिनर्स के खिलाफ उनका एवरेज सिर्फ 12.75 और स्ट्राइक रेट 87.93 का रहा है। जबकि पेस बॉलर्स के सामने उन्होंने 94 की औसत और 164 का स्ट्राइक रेट दिखाया है—और सिर्फ एक बार आउट हुए हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
फ्लेमिंग ने साफ कहा है कि टीम सिर्फ अगले मैच की नहीं, बल्कि भविष्य की भी सोच रही है। “हम पुराने पैटर्न्स तोड़ना चाहते हैं, जहां खिलाड़ी पहले स्ट्रगल करते आए हैं। और जडेजा को लेकर भी यही उम्मीद है कि वो जल्द इस कमजोरी से पार पाएंगे।”