राहुल,जडेजा और जायसवाल ने शतक से चूक कर बनाया अनचाहा रिकॉर्ड,91 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

Updated: Sat, Jan 27 2024 11:11 IST
Image Source: Google

India vs England 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 436 रन बनाए और 190 रन की विशाल बढ़त हासिल की। भारत के लिए यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन तीनों ही शतक जड़ने से चूक गए। 

 

भारत के लिए पहली पारी में जडेजा ने सबसे ज्यादा 87 रन की पारी खेली, जिसके लिए उन्होंने 187 गेंदों का सामना। इसके अलावा राहुल ने 123 गेंदों में 86 रन और ओपनर जायसवाल ने 74 गेंदों में 80 रन बनाए। भारत के 91 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक पारी में 3 बल्लेबाज एट्टीज ( 80 से 89 रन के बीच) आउट हुए हैं। 

टेस्ट क्रिकेट के पूरे इतिहास में ऐसा कुल सातवीं बार ही हुआ है। 

इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा भारत के लिए अक्षर पटेल ने 44 रन और केएस भरत ने 41 रन का योगदान दिया। 

इंग्लैंड के लिए पहली पारी में गेंदबाजी मे जो रूट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके। रेहान अहमद और टॉम हार्टले ने 2-2 विकेट, वहीं जैक लीच ने 1 विकेट अपने खाते में डाला। 

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 246 रन बनाए थे। जिसमें कप्तान बेन स्टोक्स ने 88 गेंदों में 70 रन की धमाकेदार पारी खेली थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें