टी-20 वर्ल्ड कप के लिए सैमी ने बताया इस खिलाड़ी को खास, टूर्नामेंट जीतने में कर सकता है बड़ी मदद

Updated: Mon, Aug 23 2021 22:12 IST
Image Source: Google

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी ने आगामी टी20 विश्व कप को देखते हुए गत चैंपियन वेस्टइंडीज के लिए लेग स्पिनर हेडन वाल्श जूनियर को महत्वपूर्ण खिलाड़ी बताया है।

सैमी के नेतृत्व में विंडीज ने 2012 और 2016 में टी20 विश्व कप का खिताब जीता था। उन्होंने कहा कि अगर वाल्श अच्छे फॉर्म में रहे तो कैरेबियाई टीम खिताब का बचाव कर सकती है।

सैमी ने आईसीसी डिजिटल शो में कहा, "वेस्टइंडीज के लिए लेग स्पिनर वाल्श महत्वपूर्ण होंगे। वह अपने खेल के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वह ऐसे है जिन्हें देखा जाएगा। अगर वाल्श विंडीज के लिए अच्छी गेंदबाजी करते हैं तो हम जरूर इस टूर्नामेंट को जीतेंगे।"

उन्होंने कहा, "अगर मैं इंग्लैंड की बात करूं तो जॉनी बेयरस्टो उनकी बल्लेबाजी लाइनअप के लिए महत्वपूर्ण होंगे। इस वक्त वह काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।"

Also Read: : भारत का इंग्लैंड दौरा 2021

पुरुष टी20 विश्व कप का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक ओमान और यूएई में होना है। सुपर-12 स्टेज के मुकाबले 23 अक्टूबर से शुरू होंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें