BREAKING: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची

Updated: Thu, Mar 05 2020 11:09 IST
Twitter

5 मार्च,नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाने वाले महिला टी-20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मैच में बारिश के कारण रद्द हो गया है।

मुकाबला रद्द होने के साथ ही भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है। भारत ने लीग राउंड में अपने सभी 4 मुकाबले जीते थे, जबकि इंग्लैंड को तीन में ही जीत मिली थी। लीग राउंड में ज्यादा मुकाबले जीतने के चलते भारत ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। 

भारत ने पहली बार महिला टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है। 

पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय समय के अनुसार 9.30 बजे शुरू होना था। लेकिन लगातार बारिश के बाद आईसीसी ने मुकाबला रद्द करने का फैसला किया है। 

सिडनी के इस मैदान पर ही ऑस्ट्रेलिया औऱ साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है। अगर वह मुकाबला भी रद्द होता है तो भारत औऱ साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला होगा। क्योंकि लीग राउंड में साउथ अफ्रीका के मेजबान ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा पॉइंट थे। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें