अगर दिनेश कार्तिक के ये आंकड़े देख लेंगे सेलेक्टर्स, गलती से भी नहीं होगा टी-20 वर्ल्ड कप में सेलेक्शन

Updated: Tue, Apr 23 2024 17:43 IST
Image Source: Google

 

आईपीएल 2024 में बेशक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है लेकिन इस टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक मौजूदा सीजन में चर्चा का विषय बने हुए हैं। डीके ने इस सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। उन्होंने अभी तक 8 मैचों की 7 पारियों में 196.09 की विस्फोटक स्ट्राइक रेट के साथ 251 रन बनाए हैं।

इतना ही नहीं ये 38 वर्षीय क्रिकेटर अपनी 360-डिग्री बल्लेबाजी और पावर-हिटिंग क्षमता से सभी को प्रभावित कर रहा है। कार्तिक के इस शानदार फॉर्म को देखते हुए एक बार फिर से उन्हें आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में लेकर जाने के बारे में चर्चा शुरू हो गई है लेकिन एक सच ये भी है कि अभी तक कार्तिक टी-20 वर्ल्ड कप में सुपर फ्लॉप साबित हुए हैं और अगर सेलेक्टर्स आईपीएल को छोड़कर उनके टी-20 वर्ल्ड कप के आंकड़े देख लें तो डीके का सेलेक्शन कभी नहीं होगा।

डीके के वर्ल्ड कप आंकड़ों पर गौर करें तो उन्होंने अब तक 2007 से लेकर 2022 टी-20 वर्ल्ड कप तक 3 वर्ल्ड कप खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 10 मैचों में 8.87 की शर्मनाक औसत से सिर्फ 71 रन बनाए हैं। इन 10 में से कार्तिक ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में 4 मैच खेलते हुए 9.33 की औसत से मात्र 28 रन बनाए थे जबकि 2010 टी-20 वर्ल्ड कप में उन्हें सिर्फ 2 मैच खेलने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने 14.50 की औसत से 29 रन बनाए और साल 2022 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भी डीके ने आईपीएल में काफी तबाही मचाई थी।

Also Read: Live Score

उनके आईपीएल के प्रदर्शन को देखकर ही उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सेलेक्ट किया गया था लेकिन उन्होंने मेन इवेंट में एक बार फिर से निराश कर दिया। डीके ने 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में 4 मैच खेले जिसमें वो 4.66 की खराब औसत से सिर्फ 14 रन ही बना पाए थे। ऐसे में अब इन आंकड़ों को देखकर आप ही बताइए क्या डीके को आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर टी-20 वर्ल्ड कप का टिकट मिलना चाहिए। आप में से ज्यादातर लोगों का जवाब होगा नहीं क्योंकि डीके इससे पहले तीन टी-20 वर्ल्ड कप में भी खुद को साबित नहीं कर पाए तो चौथी बार सेलेक्टर्स उन्हें गलती से भी मौका देने की गलती नहीं करेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें