536 विकेट लेने वाला ये खिलाड़ी बना Punjab Kings का नया गेंदबाजी कोच

Updated: Sat, Mar 13 2021 13:10 IST
Punjab Kings, Image Source: BCCI

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के लिए तस्मानिया के ऑलराउंडर डेमियन राइट (Damien Wright) को नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज चार्ल लैंगवेल्ट की जगह ली है। राइट ने 123 फर्स्ट क्लास और 106 लिस्ट ए मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम क्रमश: 406 और 130 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 3824 रन दर्ज हैं।

वह पंजाब किंग्स के हेड कोच अनिल कुंबले, असिस्टेंट कोच एंडी फ्लॉवर, बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर और फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स के साथ मिलकर काम करेंगे। 

राइट बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस और मेलबर्न स्टार्स में कोच की भूमिका निभा चुके हैं। इसके अलावा न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ भी उन्होंने काम किया है। 2018 में वह बांग्लादेश की अंडर-19 टीम के कोच थे। इसके अलावा वह न्यूजीलैंड के भी गेंदबाजी कोच रहे हैं। 

बता दें कि पंजाब किंग्स आईपीएल 2021 में अपना पहला मुकाबला 12 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई में खेलेगी। पंजाब के पहले तीन मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके अलावा केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम अगले दो मैच अहमदाबाद और फिर 4 मैच चेन्नई में खेलेगी। टीम अपने आखिरी पांच लीग मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें