ऑस्ट्रेलिया को वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाले इस दिग्गज को हुआ स्कीन कैंसर,सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर खुद दी जानकारी

Updated: Wed, Aug 27 2025 13:15 IST
Image Source: Twitter

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke Cancer) ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपने चेहरे से स्कीन कैंसर को हटाने के लिए सर्जरी करवाई है। इसके साथ ही उन्होंने दूसरों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया है। क्लार्क ने बुधवार (27 अगस्त) को सर्जरी के बाद की एक फोटो शेयर की, जिसके साथ रोकथाम और शीघ्र पहचान के महत्व के बारे में एक स्पष्ट संदेश भी दिया।

क्लार्क ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “स्कीन कैंसर वास्तविक है! खासकर ऑस्ट्रेलिया में। आज मेरी नाक से एक और कैंसर निकाला गया। अपनी स्कीन की जांच ज़रूर करवाएं, यह एक दोस्ताना अनुस्मारक है। रोकथाम इलाज से बेहतर है, लेकिन मेरे मामले में, नियमित जांच और शुरुआती पहचान ही सबसे ज़रूरी रही । बहुत आभारी हूँ कि @drbishsoliman_ को यह जल्दी पता चल गया।"

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब क्लार्क का इस बीमारी से परेशान हुए हैं। 7News के अनुसार पहली बार 2006 में उन्हें पहली बार इसके बारे में पता चला था। तब से वे लगभग एक दर्जन कैंसर हटा चुके हैं। 

क्लार्स 2003 से 2015 तक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के अहम सदस्य रहे। उन्होंने देश के लिए 115 टेस्ट, 245 वनडे और 34 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें 8643 टेस्ट रन और 7981 वनडे रन बनाए। इसके अलावा तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 94 विकेट भी लिए। 

Also Read: LIVE Cricket Score

क्लार्क ने 74 टेस्ट और 139 वनडे में ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी भी की। उनकी अगुआई में ऑस्ट्रेलिया ने  2013-14 में इंग्लैंड को 5-0 से एशेज सीरीज हराई और 2015 में वनडे वर्ल्ड कप जीता। उनकी व्यक्तिगत प्रतिभा को 2013 में मान्यता मिली, जब बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर और आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर दोनों के रूप में नामित किया गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें