आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर ब्रूस यार्डली का हुआ निधन

Updated: Wed, Mar 27 2019 18:37 IST
Twitter

27 मार्च। आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर, कोच और कमेंटेटर ब्रूस यार्डली का कैंसर के कारण बुधवार को निधन हो गया। वह 71 साल के थे। 30 साल की उम्र में तेज गेंदबाज के रूप में अपना क्रिकेट करियर शुरू वाले यार्डली बाद में ऑफ स्पिनर बन गए थे। यार्डली ने 33 टेस्ट मैचों में 126 विकेट लिए थे। प्रथम श्रेणी में उन्होंने 344 विकेट लिए थे।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन राबर्ट्स ने यार्डली के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "ब्रूस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। उन्होंने मैदान के अंदर और बाहर कई तरह से अहम भूमिका निभायी।" यार्डली 1990 के दशक के आखिर में श्रीलंका की राष्ट्रीय टीम के कोच भी रहे थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें