वीरेंद्र सहवाग ने ली चुटकी,कहा धोनी के ऊपर बल्लेबाजी करने आने से पहले भारत में आ जाएगी बुलेट ट्रेन  

Updated: Sun, Sep 27 2020 14:11 IST
Image Credit: Twitter

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर एक मजाकिया बयान दिया है। धोनी अभी तक इस आईपीएल सीजन के तीनों मैचों में छठे या सातवें नंबर पर ही बल्लेबाजी करने उतरे हैं,मुश्किल हालात में भी वह खुद को ऊपर प्रमोट नहीं कर रहे हैं। 

सहवाग ने धोनी पर चुटकी लेते हुए कहा है की जब तक धोनी खुद को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजेंगे उससे पहले भारत में बुलेट ट्रेन जायेगी। 

सहवाग ने अपने फेसबुक पर एक वीडियो के जरिये कह ," ऐसा लग रहा है धोनी जब तक खुद को चौथे नंबर बल्लेबाजी करने के लिए उतारेंगे उससे पहले भारत में बुलेट ट्रेन का आगमन हो जाएगा।"

उन्होंने कहा कि चेन्नई की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में ऐसी बल्लेबाजी कर रही थी मानो पर्थ के हरे मैदान पर कोई टेस्ट मैच चल रहा हो। इससे बेहतर वो सूरज बड़जात्या की कोई फिल्म देख लेंगे।

आपकों बता दें की चेन्नई की टीम तीन मैचों में से दो में हार का सामना करना पड़ा है और वो पॉइंट्स टेबल पर छठे स्थान पर मौजूद है। धोनी की टीम को अपना अगला मैच 2 अक्टूबर को डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें