इयोन मोर्गन की भविष्यवाणी, वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल खेलेंगी ये चार टीमें

Updated: Wed, Aug 02 2023 15:38 IST
इयोन मोर्गन की भविष्यवाणी, वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल खेलेंगी ये चार टीमें (Image Source: Google)

इस साल के आखिर में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक वर्ल्ड कप 2023 भारत में खेला जाना है। क्रिकेट के इस महाकुंभ का दुनियाभर के फैंस और दिग्गज इंतज़ार कर रहे हैं। इस बीच भविष्यवाणियों का दौर भी शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी पसंदीदा चार टीमों को चुना है।

मोर्गन का मानना है कि वर्ल्ड कप के लीग चरण के बाद इंग्लैंड और मेजबान भारत आगे जाएंगे। 36 वर्षीय मोर्गन ने ये भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान में ट्रॉफी जीतने की क्षमता है। मोर्गन ने WION के साथ बातचीत के दौरान कहा, “जब टूर्नामेंट के बिजनेस एंड की बात आती है, तो मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि इंग्लैंड वहां होगा, मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत वहां होगा और जिन अन्य टीमों को मैं संभावित रूप से ट्रॉफी उठाते हुए देखता हूं उनमें ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान हैं। ये दो बहुत मजबूत टीमें हैं और जब बड़ी प्रतियोगिताओं की बात आती है तो दोनों ही दावेदार होते हैं।''

जब मॉर्गन से टीम इंडिया के वर्ल्ड कप प्रदर्शन के बारे में उनकी अपेक्षाओं के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने मेजबान टीम की प्रशंसा की और दावा किया कि वो निस्संदेह रूप से टूर्नामेंट की फेवरिट टीम होंगे। विशेष रूप से, भारत ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के बाद से आईसीसी आयोजनों में संघर्ष किया है लेकिन मोर्गन का मानना है कि ये संघर्ष इस वर्ल्ड कप में खत्म हो सकता है।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

अपनी बात खत्म करते हुए मोर्गन ने कहा, “वो एक उत्कृष्ट क्रिकेट टीम हैं और मेरा मानना है कि वर्ल्ड कप में वो पसंदीदा होंगे। आपको घड़ी को इतना पीछे ले जाने की ज़रूरत नहीं है जब 2011 में एमएस धोनी कप्तान थे तब सभी भारतीय प्रशंसकों के लिए वो जादुई क्षण था जब उन्होंने उस गेंद को लॉन्ग-ऑन पर छक्का मारा और भारत ने ट्रॉफी जीत ली। घरेलू लाभ काफी महत्वपूर्ण बात है, लेकिन अगर आपको कुछ भी सलाह देनी हो तो आप कहेंगे कि उन लोगों के साथ जुड़ें जो वहां थे और उस यात्रा के दौरान लीडर थे। विराट कोहली जैसे खिलाड़ी उस टीम में खेल चुके हैं और उन्हें इसका प्रत्यक्ष अनुभव है कि टीम कैसी होती है। ये एक बेहद ही भयानक टूर्नामेंट होने वाला है जिसका मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।''

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें