मोंटी पनेसर ने चुने अपने ऑलटाइम 5 बेस्ट बल्लेबाज, 2 भारतीय शामिल

Updated: Sun, Jul 11 2021 12:23 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के पूर्व स्पिन गेंदबाज मोंटी पनेसर ने अपने ऑलटाइम 5 बेस्ट बल्लेबाज का चुनाव किया है। मोंटी पनेसर ने टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट जारी की है जिसमें उन्होंने 2 भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों को जगह दी है। 2 भारतीय खिलाड़ियों के अलावा मोंटी पनेसर ने अपनी टीम में 1इंग्लैंड, 1 ऑस्ट्रेलिया और 1 वेस्टइंडीज के खिलाड़ी को चुना है।

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को मोंटी पनेसर ने अपनी लिस्ट में पहले नंबर पर शामिल किया है। सचिन तेंदुलकर के अलावा मोंटी पनेसर ने टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली को भी अपनी टीम में शामिल किया है। विराट कोहली को मोंटी पनेसर ने नंबर 4 पर रखा है।

सचिन तेंदुलकर को नंबर 1 पर रखने के अलावा मोंटी पनेसर ने नंबर 2 पर वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा को शामिल किया है। नंबर 3 पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिग और नंबर 5 पर इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन मोंटी पनेसर के ऑलटाइम 5 बेस्ट बल्लेबाज की लिस्ट में शामिल हैं।

बता दें कि मोंटी पनेसर ने अपने इंटरनेशनल करियर में इंग्लैंड के लिए 50 टेस्ट मैच और 26 वनडे मुकाबले खेले थे। टेस्ट मैचों में मोंटी पनेसर के नाम 167 विकेट हैं। वहीं वनडे मुकाबले में मोंटी पनेसर के नाम 24 विकेट दर्ज हैं। मोंटी पनेसर ने इंग्लैंड के लिए 1 इंटरनेशलन टी-20 मुकाबला भी खेला है।   

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें