1000 से ज्यादा विकेट चटकाने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज का निधन, 1979 वर्ल्ड कप में मचाया था धमाल
इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज माइक हेंड्रिक (Mike Hendrick) का मंगलावर (27 जुलाई) को 72 साल की उम्र में निधन हो गया। हेंड्रिक लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। जून 1974 में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले हेंड्रिक ने अपने 7 साल लंबे करियर में 30 मैच खेले और 25.83 की औस ते 87 विकेट हासिल किए और वह तीन एशेज सीरीज जीत का हिस्सा रहे। उनके नाम बिना पारी में 5 विकेट चटकाए सबसे ज्यादा विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है।
इसके अलावा उन्होंने 22 वनडे मैच भी खेले। हेंड्रिक 1979 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के प्लेइंग इलेवन में शामिल थे। 1979 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में वह पहले नंबर पर थे। हेंड्रिक ने 5 मैचों में 14.90 की औसत से 10 विकेट लिए थे।
हेंड्रिक ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 267 मैच खेले और 20.50 की औसत से 770 विकेट चटकाए, जिसमें उन्होंने 30 बार पारी में पांच विकेट चटकाने का कारनामा किया। वहीं 226 लिस्ट ए मैचों में 297 विकेट अपने खाते में डाले, जिसमें 7 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा।
1982 के विवादास्पद साउथ अफ्रीका के विद्रोही दौरे का हिस्सा थे, जिसके चलते उनपर 3 साल का बैन लगा था। फिर वह इंग्लैंड के लिए कभी क्रिकेट नहीं खेल पाए। संन्यास के बाद वह 1995 में आयरलैंड को कोच भी बने, फिर डर्बीशायर में गेंदबाजी कोच की भूमिका भी निभाई।