'मैं कद में बहुत छोटा था', केविन पीटरसन संग रिश्तों पर खुलकर बोले 26 साल की उम्र में सन्यास लेने वाले जेम्स टेलर

Updated: Thu, Jan 28 2021 12:00 IST
James Taylor on Kevin Pietersen (image source: google)

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जेम्स टेलर ने दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन संग अपने रिश्तों पर खुलकर बातचीत की है। टेलर ने बताया कि कैसे पीटरसन ने उन्हें परेशान किया और कहा कि वह टॉप लेवल पर क्रिकेट खेलने के काबिल नहीं हैं। केविन पीटरसन ने अपनी आत्मकथा में लिखा था कि टेलर को क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए था और अपने पिता की तरह एक जॉकी होना चाहिए था।

जेम्स टेलर को 2016 में दिल की गंभीर बीमारी के कारण  26 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ा था। केविन पीटरसन के साथ अपने रिश्तों के बारे में बोलते हुए टेलर ने कहा, 'मैं इसे कभी भी एक बहाने के रूप में उपयोग नहीं करूंगा, लेकिन लोग कहते हैं कि मैंने शुरू में अधिक नहीं खेला क्योंकि लोग सोचते थे कि मैं कद से बहुत छोटा हूं। केविन पीटरसन मुझे पंसद नहीं करते थे और शायद उनकी भी मेरे बारे में कुछ ऐसी ही राय थी।'

जेम्स टेलर ने आगे कहा, ' केविन पीटरसन मेरे अलावा टीम में अन्य लोगों को चाहते थे। मैं केपी को नहीं जानता था। किसी कारण से हम कभी नहीं मिले, ऐसा नहीं है कि मैं उन्हें पसंद नहीं करता था बस मैं उन्हें जानता नहीं था और उन्होंने इस बात को खुद पर लिया है कि मैं किसी कारण से मेरे या मेरे आस-पास के लिए सभ्य नहीं हूं।'

मालूम हो कि पीटरसन ने 2014 में प्रकाशित अपनी आत्मकथा में लिखा था कि टेलर को अपने पिता की तरह जॉकी होना चाहिए और वह उसी के लिए बने हैं। पीटरसन ने लिखा था कि हम विश्व क्रिकेट में आक्रामक गेंदबाजी का सामना कर रहे थे और मुझे नहीं लगता कि टेलर इसके लिए तैयार हैं। जेम्स टेलर ने इंग्लैंड के लिए 7 टेस्ट और 27 एकदिवसीय मैच खेले हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें