टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने अचानक किया क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान

Updated: Thu, Mar 14 2019 10:11 IST
Twitter

14 मार्च,(CRICKETNMORE)। टीम इंडिया औऱ पंजाब के पूर्व गेंदबाज विक्रम राज वीर सिंह ने बुधवार (13 मार्च) को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया है। चोट के चलते विक्रम का करियर काफी छोठा रहा।

साल 2006 में चंडीगढ़ में जन्मे विक्रम ने साल 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। 2006-07 में उन्होंने टीम इंडिया के लिए 5 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान विक्रम ने सिर्फ 8 विकेट हासिल किए, जिसमें बेस्ट प्रदर्शन 48 रन देकर 3 विकेट रहा।  

2006 में उन्होंने दो वनडे मैच भी खेले,लेकिन कोई विकेट हासिल नहीं कर सके। इसके बाद उन्हें टीम इंडिया में कभी मौका नहीं मिला। वह साल 2003 में एशिया कप जीतने वाली भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे। 

विक्रम में पंजाब के लिए 29 फर्स्ट क्लास मैच खेले और 121 विकेट अपने नाम किए। जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 75 रन देकर 7 विकेट रहा। इसके अलावा वह इंडियन प्रीमियर लीग के पहले तीन सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का भी हिस्सा रहे। उन्होंने अपना आखिरी फर्स्ट क्लास मुकाबला 2014 की रणजी ट्रॉफी में खेला था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें