खुद कुछ नहीं कर पाए तो कोहली-रोहित को कैसे राय देते हो? आकाश चोपड़ा ने दिया जवाब

Updated: Wed, Oct 12 2022 13:39 IST
Aakash Chopra (Image Source: Google)

Aakash Chopra: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आकाश चोपड़ा बेबाकी से अपनी राय रखते हैं और कभी-कभार फैंस के सवालों का जवाब भी देते हैं। इस बीच एक यूजर ने आकाश चोपड़ा को टैग करते हुए उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की। आकाश चोपड़ा चाहते तो इस यूजर को इग्नोर कर सकते थे लेकिन, उन्होंने इस यूजर को जवाब दिया।

सबसे पहले अक्की नाम के यूजर ने आकाश चोपड़ा के इंटरनेशल करियर के आंकड़े निकालकर उसका स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'कृपया अपने करियर के बारे में भी बताएं। यह क्या है? आप क्रिकेट के बारे में कैसे बात कर सकते हैं? जब आप खुद एक असफल क्रिकेटर हों।'

आकाश चोपड़ा ने इसके जवाब में लिखा, 'मैंने आपको गूगल किया... क्रिकेट में या कहीं और आपका कोई करियर नहीं मिला। आपके तर्क के अनुसार, आप मेरे बारे में कैसे बात कर सकते हैं ?? जब आप जीवन में ________ व्यक्ति होते हों?' आकाश चोपड़ा के रिप्लाई पर यूजर ने फिर से कमेंट किया।

यूजर ने लिखा, 'FC तो बहुत लोगों ने खेली है या 10 हजार रन बनाए हैं। लेकिन, जब खुद इंटरनेशनल लेवल पे कुछ नहीं कर पाए तो विराट/रोहित जैसे प्लेयर्स को कैसे कह सकते हैं। ऐसे खेलो वैसे खेलो, जब वो परफॉर्म नी करते। एक फैन के रूप में आप बात कर सकते हैं लेकिन एक असफल इंटरनेशनल क्रिकेटर के रूप में आप नहीं कर सकते।'

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिनको टी-20 वर्ल्ड कप में ना लेकर जाती टीम इंडिया, फिर भी ना पड़ता कोई फर्क

आकाश चोपड़ा ने जिसका जवाब देते हुए लिखा, 'क्या आपने भारत के बैटिंग कोच के नंबर चेक किए हैं? ट्रेवर बेलिस ने कितना क्रिकेट खेला? या डंकन फ्लेचर? दरअसल, मैं यहां अपना समय बर्बाद कर रहा हूं। मुझे आपको पढ़ाने के लिए भुगतान नहीं मिलता है, मुझे विश्लेषण करने के लिए भुगतान किया जाता है। और जो लोग मुझे काम पर रखते हैं, वे मानते हैं कि मुझे बोलने का अधिकार है।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें