AUS vs IND: ऑस्ट्रेलियन मिनिस्टर ने कहा- 'हमारे नियमों से खेलो वरना मत आओ', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिया जवाब

Updated: Sun, Jan 03 2021 18:00 IST
AUS vs IND (image source: Google)

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट मैच पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं।  रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय दल क्वारंटीन के कठोर नियम के चलते क्वींसलैंड की यात्रा करने के पक्ष में नहीं है। इस खबर के बाहर आने के बाद क्वींसलैंड सरकार के हेल्थ मिनिस्टर की तरफ से इंडियन टीम पर हमला बोला गया था

अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने ट्वीट करते हुए क्वींसलैंड सरकार के हेल्थ मिनिस्टर के बयान पर चुटकी ली है। वसीम जाफर ने जोफ्रा आर्चर की तस्वीर शेयर करते हुए एक मजेदार पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में वसीम जाफर ने लिखा, ' मिनिस्टर: हमारे नियम से खेलो वरना मत आओ। इंडियन टीम: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को बैग में ले जाते हुए खुशी-खुशी।'

हेल्थ मिनिस्टर रोस बेट्स का बयान: 'यदि भारतीय नियमों से नहीं खेलना चाहते हैं, तो वह यहां न आएं। अगर भारतीय क्रिकेट टीम चौथे टेस्ट के लिए ब्रिस्बेन में जारी दिशानिर्देशों का पालन नहीं करना चाहती है, तो उन्हें यहां नहीं आना चाहिए। सीधी बात यह है कि सभी के लिए समान नियम लागू होने चाहिए।'

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फिलहाल बॉर्डर गावस्कर सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अंजिक्य रहाणे की कप्तानी में जीत दर्ज की थी। वहीं इन दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच सिडनी के मैदान पर 7 जनवरी से खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें