युवराज सिंह बनने वाले हैं पापा!, VIDEO वायरल होने के बाद उठ रहे हैं सवाल

Updated: Thu, Mar 04 2021 13:40 IST
Image Source: Google

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने हाल ही में पत्नी हेज़ल कीच (Hazel Keech) का 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। युवराज सिंह ने बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो और कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है जिसके बाद हेज़ल कीच के प्रेग्नेंसी की बातें सोशल मीडिया पर चलने लगी हैं।

युवराज सिंह ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें हेज़ल को केक कट करते हुए देखा जा सकता है। वहीं हेजल के पीछे खड़े युवराज हेजल की केयर करते हुए दिख रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने दो तस्वीरें भी शेयर की हैं। पहली फोटो हेज़ल की सोलो है और दूसरी तस्वीर में हेज़ल व युवराज रोमांटिक पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। 

इस तस्वीरों और वीडियो में गौर करने वाली बात यह है कि हेजल पहले के मुकाबले थोड़ी मोटी लग रही हैं। इसी वजह से फैंस कपल से सवाल कर रहे हैं कि क्या वह जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं? एक यूजर ने सवाल करते हुए लिखा, 'बेबी युवराज कब आ रहा है?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'एडवांस में बधाई युवी पाजी। आप भी पिता बनने के लिए तैयार हैं।'

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'लगता है वो प्रेग्नेंट हैं।' बता दें कि युवराज और हेजल की पहली मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी। तीन साल तक ऑनलाइन चैटिंग के बाद हेजल और युवराज ने एक-दूसरे से मिलने का फैसला किया था। इसके कुछ समय बाद युवराज ने हेजल को प्रपोज किया और उन्होंने बिना किसी देरी के युवी को शादी के लिए हां कर दिया था। दोनों ने साल 2016 में शादी कर ली थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें