IPL 2020: धोनी की टीम पर फूटा आकाश चोपड़ा का गुस्सा, कहा-'चेन्नई अब सुपर किंग्स नहीं रही'

Updated: Sat, Oct 24 2020 13:09 IST
Former Indian opener Aakash Chopra says ms dhoni led CSK are no longer the great team they used to b (Aakash Chopra (Image Source: Google))

IPL 2020: पूर्व इंडियन क्रिक्रेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। इस बीच सीएसके (CSK) की हार पर आकाश चोपड़ा का गुस्सा फूटा है। अपने यू्ट्यूब चैनल पर आकाश ने कहा, 'चेन्नई अब सुपर किंग्स नहीं रही है। मुंबई इंडियंस ने सीएसके को पछाड़ दिया और पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है। सीएसके अभी भी तालिका में सबसे नीचे है और लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।'

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, 'जब सीएसके बल्लेबाजी करने के लिए आई तो उन्होंने युवाओं को मौका दिया। मैं युवाओं को दोष नहीं दूंगा क्योंकि उन्होंने काफी कम मैच खेले हैं। पहले ही ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ आउट हो गए, अंबाती रायुडू बुमराह की गेंद पर आउट हो गए और अगली ही गेंद पर जगदीसन भी आउट हो गए। इसके बाद फाफ भी कुछ खास नहीं कर सके।'

जडेजा और धोनी ने किया निराश: आकाश चोपड़ा ने कहा, 'मैच के दौरान जडेजा और धोनी से कुछ उम्मीद थी लेकिन वह भी कुछ खास नहीं कर सके। इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने ने मुझे सबसे ज्यादा निराश किया क्योंकि अगर सीएसके को एक लंबा स्कोर बनाना था इन दोनों खिलाड़ियों का मैदान पर रहना बेहद जरूरी था। जिस तरह से जडेजा ने बोल्ट के खिलाफ अपना विकेट गवाया और बड़े शॉट मारने की कोशिश में आउट हो गए वहीं धोनी भी छक्का लगाने के अगली गेंद पर आउट हुए। मेरे हिसाब से यह वह सीएसके नहीं है जिसे में जानता हूं।'

बता दें कि मुंबई इंडियंस से मिली हार के बाद सीएसके का आईपीएल सीजन 13 का सफर लगभग खत्म हो चुका है। मुंबई इंडियंस टीम को अपना अगला मुकाबला 25 अक्टूबर को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है। वहीं सीएसके का अगला मुकाबल आरसीबी के खिलाफ है। मुंबई की टीम बाकी बचे सभी मैचों को जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने की कोशिश करेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें