मुंबई का पूर्व क्रिकेटर IPL मैचों में सट्टा लगाने के लिए हुआ गिरफ्तार
आईपीएल का 13वां सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर है और 10 नवंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा और और श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा।
इस मुकाबले से पहले एक बड़ी खबर आई है कि मुंबई और ओड़िसा के तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले पूर्व क्रिकेटर रॉबिन मॉरिस को आईपीएल मैच में सट्टा लगाने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है। इस खिलाड़ी को मुंबई के वर्सोवा इलाके में पकड़ा गया।
रोबिन ने 1995 और 2007 के बीच अपने करियर में 42 फर्स्ट क्लास मैच और 51 लिस्ट ए मैच खेले है। इसके अलावा वो इंडियन क्रिकेट लीग(आईसीएल) में मुंबई चैम्प्स के तरफ से भी खेलते हुए नजर आए थे ।
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार मॉरिस के घर से उनके अलावा दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि उन्हें जानकरी मिली थी इस क्रिकेटेर के घर कुछ गैरकानूनी हो रहा है जिसके बाद उन्होंने वहां छापा मारा। उनके घर से लैपटॉप और कुछ मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। पुलिस ने कहा है कि जब तक उनकी पेशी कोट में नहीं हो जाती तब तक उन्हें पुलिस कस्टडी में रखा जाएगा।