क्रिकेट फैन्स को निराश करने वाली खबर, इस महान दिग्गज का हुआ निधन

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
न्यूजीलैंड क्रिकेट ()

वेलिंग्टन, 10 फरवरी | न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को आस्ट्रेलिया पर पहली टेस्ट जीत दिलाने वाले पूर्व कप्तान बेवन कांगडॉन का निधन हो गया। वह 79 साल के थे। न्यूजीलैंड के लिए 61 टेस्ट खेलने वाले कांगडॉन काफी समय से बीमार थे। 11 फरवरी को उनका 80वां जन्मदिन था।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

कांगडॉन ने 1965 में टेस्ट पदार्पण किया था। वह 13 साल तक अपने देश के लिए खेले और सात शतकों की मदद से कुल 3448 रन बनाए।

कांगडॉन ने 17 टेस्ट मैचों में कीवी टीम की कप्तानी की। इनमें से सिर्फ एक में कीवी टीम को जीत मिली लेकिन वह जीत ऐतिहासिक थी। 

मार्च 1974 में क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड ने आस्ट्रेलिया को हराते हुए उसके खिलाफ पहली जीत दर्ज की।कांगडॉन एक बेहतरीन ऑलराउंडर थे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 59 विकेट भी लिए हैं।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

वनडे क्रिकेट में भी कांगडॉन का रिकार्ड काफी सराहनीय रहा है। 11 वनडे मैचों में कांगडॉन ने उन्होंने इन मैचों में दो अर्धशतक और एक शतक लगाया और 338 रन बनाए। कांगडॉन की पहचान न्यूजीलैंड के सर्वकालिक महान हरफनमौला खिलाड़ियों में से एक रूप में रही है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें