CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग के सपोर्ट में उतरे स्कॉट स्टाइरिस, कहा-'वह जिस तरह से कप्तानी करते हैं...'

Updated: Fri, Oct 09 2020 14:06 IST
Scott Styris (Scott Styris)

IPL 2020: न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टाइरिस (Scott Styris) ने अपने पूर्व कप्तान और वर्तमान चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) का बचाव किया है। स्कॉट स्टाइरिस ने स्टीफन फ्लेमिंग को सर्वश्रेष्ठ कप्तान बताते हुए कहा, 'स्टीफन फ्लेमिंग सबसे अच्छे कप्तान हैं जिनके साथ मैं खेला हूं। स्टीफन फ्लेमिंग जिस तरह से कप्तानी करते थे वह उसी तरह से कोचिंग भी कर रहे हैं।'

इससे पहले सीएसके के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों पर फ्लेमिंग थोड़ा गुस्से में नजर आए थे। फ्लेमिंग के साथी खिलाड़ी स्टाइरिस ने कहा कि हमारा ध्यान इस बात पर होना चाहिए कि स्टीफन फ्लेमिंग इस साल अपना कूल क्यों खो रहे हैं। उन्होंने प्रक्रियाओं के बारे में बात की है। वह इससे खुश नहीं थे, वे छोटी चीजें हैं जिन्हें आप नियंत्रित कर सकते हैं भले ही आप जीतें या हारें।

केकेआर से हार के बाद क्या बोले थे कोच फ्लेमिंग: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केदार जाधव को बल्लेबाजी क्रम में उपर भेजने पर फ्लेमिंग ने कहा था कि, 'हमें लगा कि केदार स्पिन को बखूबी खेलते हैं और वह आसानी से रन बना लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हमें काफी बातों पर गहराई से विचार करना होगा। हमारे बल्लेबाजों ने मैच पर से पकड़ गंवा दी। हम तेजी से रन नहीं बना सके और मैच पर से हमारी पकड़ छूटती चली गई।'

बता दें कि इ़ंडियन प्रीमियर लीग के 21वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 10 रनों से शिकस्त दी थी। फिलहाल 6 मैचों में 2 जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम छठवें स्थान पर है। वहीं 6 मैचों में 4 जीत के साथ मुंबई इंडियंस पहले स्थान पर बनी हुई है। चेन्नई सुपर किंग्स को अपना अगला मुकाबला 10 अक्टूबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ खेलना है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें