पाकिस्तान सुपर लीग टी-20 फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक चाहते हैं शोएब अख्तर
लाहौर, 22 सितम्बर । पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अगले साल फरवरी में शुरू होने जा रही पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की टी-20 फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक चाहते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अख्तर ने इस सम्बंध में पीएसएल प्रमुख निजाम सेठी से मुलाकात की है और सम्भावनाओं पर चर्चा की है।
अख्तर ने कहा, "जिस तरह हर कोई पीएसएल को लेकर उत्साहित है, मैं भी हूं। मैं एक फ्रेंचाइजी खरीदने का इच्छुक हूं। मैं इसी तरह से पाकिस्तान क्रिकेट को अपना योगदान देना चाहता हूं। मैं कई सारे शोएब अख्तर पैदा करना चाहता हूं।"
पीएसएल में लाहौर, कराची, पेशावर, क्वेटा और इस्लामाबाद की टीमें होंगी। इसकी पुरस्कार राशि 10 लाख डॉलर है। इसके मैच कतर की राजधानी दोहा में स्थित वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होंगे।
टूर्नामेंट में कुल 24 मैच होंगे और इसका आयोजन 4 से 24 फरवरी तक होगा। इसका समापन भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले हो जाएगा। क्रिस गेल, केविन पीटरसन, शाकिब अल हसन, लसिथ मलिंगा और ड्वायन ब्रावो जैसे शीर्ष खिलाड़ियों के इसमें खेलने की उम्मीद है।
(आईएएनएस