पाकिस्तान के सबसे उम्रदराज क्रिकेट खिलाड़ी का निधन
लाहौर, 31 दिसम्बर (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के सबसे उम्रदराज क्रिकेट खिलाड़ी इम्तियाज अहमद का शनिवार को 88 साल की उम्र में निधन हो गया। वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइंफो' के अनुसार, बल्लेबाज और विकेटकीपर रहे इम्तियाज के सीने में संक्रमण था। इम्तियाज का निधन उनके 89वें जन्मदिन से पांच दिन पहले हुआ।
इम्तियाज ने पाकिस्तान के लिए 1952 से 1962 के बीच कुल 41 टेस्ट मैच खेले और करीब 29 की औसत से 2079 रन बनाए। अपने करियर के अंत में उन्होंने चार टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी भी की थी।
BREAKING NEWS: युवराज सिंह और सुरेश रैना इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएगें
उनके करियर का सर्वोच्च स्कोर 209 रन है, जो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ लाहौर में 1955 में बनाया था।
वह पाकिस्तान की पहली आधिकारिक टेस्ट टीम का हिस्सा थे। उन्होंने पहले तीन टेस्ट मैच बल्लेबाज के तौर पर खेले, लेकिन चेन्नई में हुए करियर के चौथे टेस्ट मैच में उन्होंने हनीफ मोहम्मद की जगह विकेटकीपिंग की और उसके बाद वह टीम के नियमित विकेटकीपर बन गए।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ये बड़ा खिलाड़ी लेने वाला है संन्यास
1960 में उन्हें पाकिस्तान का प्रेसिडेंशियल प्राइड ऑफ परफॉर्मेस अवार्ड मिला। इसके बाद उन्हें पाकिस्तानी वायु सेना ने तमगा-ए-इम्तियाज सम्मान से भी नवाजा। वह विंग कमांड के तौर पर वायुसेना से सेवानिवृत हुए।
फोटो: ट्विटर