'मैं क्रिकेट नहीं खेलता था, मैं बैट्समैन से खेलता था'

Updated: Tue, May 17 2022 19:07 IST
Mohammad Asif

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ अपने पूरे करियर के दौरान विवादों में रहे थे। फिक्सिंग में बैन झेलने वाले इस दागी क्रिकेटर ने बीते दिनों टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म के डिकलाइन की भी भविष्यवाणी की थी। मोहम्मद आसिफ ने कहा था कि विराट कोहली केवल अपनी फिटनेस पर टिका है और अगर एक बार वो आउट ऑफ फॉर्म गया तो फिर दोबारा फॉर्म में नहीं आ पाएगा।

वहीं मोहम्मद आसिफ ने अपनी गेंदबाजी के बारे में बोलते हुए कहा, 'ये जो बड़े बल्लेबाज होते हैं ये आपको हाथ से ही रीड कर रहे होते हैं। कि आपकी गेंद किस तरफ जा रही है। मैंने वैसे तो बहुत बड़े-बड़े स्पेल डाले हैं। वास्तव में मैं क्रिकेट नहीं खेल रहा था मैं बैट्समैन से खेलता था।'

मोहम्मद आसिफ ने आगे कहा, 'टेक्निकली वीवीएस लक्ष्मण और और राहुल द्रविड़ बहुत मंझे हुए खिलाड़ी थे। जब मैंने उन्हें अंदर आती गेंद पर बोल्ड किया तब पूरी दुनिया को पता चला कि इनके बैट और पैड के बीच में भी गैप बनता है। अल्लाह का शुक्र है कि मैंने बेस्ट बल्लेबाजों को आउट किया है।'

Also Read: 5 क्रिकेटर जिनकी कार दुर्घटना में हुई मौत, लिस्ट में 2 वेस्टइंडीज के खिलाड़ी

मोहम्मद आसिफ ने कहा, 'मेरे लिए सबसे मुश्किल होता था कि टेलेंडर को आउट करना। टेलेंडर को आउट करना सबके लिए आसान रहता है। मैं जब ऊपर से खिलाड़ियों को आउट कर देता था तो फिर नीचे वाले बल्लेबाजों को आउट करने में मुझे दिलचस्पी नहीं रह जाती थी।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें