Cricket Image for Andrew Symonds To Ben Hollioake Five Cricketers Who Died In A Car Accident (Andrew Symonds)
Andrew Symonds Car accident: कार दुर्घटना में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एंड्रयू साइमंड्स की 46 साल की उम्र में मौत हो गई है। एंड्रयू साइमंड्स ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी थे। एंड्रयू साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट, 198 वनडे और 12 T-20 मैच खेले थे। टेस्ट में उनके नाम 1462, वनडे में 5088 और टी20 में 337 रन हैं। एंड्रयू साइमंड्स के अलावा इन 4 खिलाड़ियों की मौत भी सड़क दुर्घटना में हुई थी।
रूनाको मॉर्टन: वेस्टइंडीज के क्रिकेटर रूनाको मॉर्टन की मौत 2012 में एक सड़क दुर्घटना के दौरान हुई थी। मृत्यु के समय रूनाको मॉर्टन 33 साल के थे। चेस विलेज में सोलोमन होचोय हाईवे पर एक पोल से टकराने के बाद उन्हें जान से हाथ धोना पड़ा है। रूनाको मॉर्टन ने वेस्टइंडीज के लिए 15 टेस्ट, 56 वनडे और 7 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला था।


