ग्रुप बी की तुलना में ग्रुप ए कठिन', स्कॉटलैंड के पूर्व कप्तान मोमसेन ने टीमों को लेकर बिठाए समीकरण

Updated: Sat, Oct 16 2021 20:08 IST
Image Source: Google

स्कॉटलैंड के पूर्व कप्तान प्रेसटॉन मोमसेन का मानना है कि अईसीसी टी20 विश्व कप के राउंड-1 में ग्रुप बी के मुकाबले ग्रुप ए कठिन है। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है अपने-अपने ग्रुप से श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें सुपर-12 में जाएंगी।

मोमसेन ने आईसीसी के लिए लिखे कॉलम में कहा, ग्रुप ए मुझे कठिन दिख रहा है और यह नीदरलैंड, नामीबिया और आयरलैंड के लिए एक वास्तविक स्लोगन होगा। आयरलैंड ने दिखाया कि वे बांग्लादेश के खिलाफ क्या करने में सक्षम हैं। उनके पास विश्व मंच पर बहुत अनुभव है इसलिए मैं उनसे बहुत प्रतिस्पर्धी होने की उम्मीद करता हूं।

उन्होंने कहा, मुझे पूरी उम्मीद है कि श्रीलंका और बांग्लादेश दोनों इस दौर से गुजरेंगे। यदि खेल अलग-अलग परिस्थितियों में होते, तो मैं नहीं कह सकता था, लेकिन परिस्थितियां बहुत कुछ वैसी ही होती हैं जैसी उनके घर में होती हैं।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

मॉमसेन ने 2012 से 2016 तक स्कॉटलैंड के लिए 24 टी20 मैचों में 419 रन बनाए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें