महेला जयवर्धने से प्रस्तावित लीजेंड टी20 लीग से जुड़ने के लिए किया गया संपर्क

Updated: Mon, May 18 2015 16:25 IST

नई दिल्ली, 18 मई (CRICKETNMORE) । प्रस्तावित लीजेंड टी20 लीग का हिस्सा बनने के लिए श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने से पेशकश की गयी है। भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न इस लीग को प्रमोट कर रहे हैं। जयवर्धने के करीबी सूत्र ने पुष्टि की कि उनसे संपर्क किया गया है। उन्होंने गोपनीयता की शर्त पर से कहा, ‘‘हां तेंदुलकर और वार्न की लीग में खेलने के लिये महेला से संपर्क किया गया है। अभी मैं केवल यही पुष्टि कर सकता हूं कि पेशकश की गयी है और अभी कुछ चीजों पर काम करने की जरूरत है।"

हालांकि जयवर्धने के प्रस्तावित लीजेंड टी20 मैचों में खेलने की 90 प्रतिशत संभावना है। इस घटनाक्रम से वाकिफ एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अभी महेला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले चुके हैं और केवल विश्व भर के निजी टी20 लीगों में खेल रहे हैं। उन्हें इसके बाद कैरेबियाई प्रीमियर लीग में खेलना है। इसके बाद वह खाली होंगे और उनके अनुबंध पर हस्ताक्षर नहीं करने का कोई कारण नजर नहीं आता है।" पता चला है कि लगभग 28 ऐसे क्रिकेटरों से संपर्क किया गया है जो संन्यास ले चुके हैं। इस लीग के मैच अमेरिका के न्यूयार्क, शिकागो और लास एंजिलिस जैसे शहरों में होंगे। पहली लीग इस साल अगस्त या सितंबर में आयोजित करने की योजना बन रही है।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें