कुमार संगकारा ने चुनी अपनी ऑलटाइम XI, केवल 1 भारतीय खिलाड़ी को दी जगह

Updated: Wed, Jun 16 2021 13:54 IST
Image Source: Google

श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगकारा ने अपनी ऑल-टाइम प्लेइंग इलेवन घोषित की थी। कुमार संगकारा की ऑल-टाइम प्लेइंग इलेवन में केवल एक भारतीय खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब हो पाया। वहीं टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को कुमार संगकारा ने अपनी पंसदीदा टीम में शामिल नहीं किया था।

भारत की ओर से कुमार संगकारा ने राहुल द्रविड़ को अपनी टीम में शामिल किया है। राहुल द्रविड़ बतौर ओपनर कुमार संगकारा की टीम में नजर आ रहे हैं। वहीं अपनी ऑल-टाइम प्लेइंग इलेवन में कुमार संगकारा ने सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को जगह दी है। कुमार की टीम में 4 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शामिल हैं।

गौर करने वाली बात यह है कि अपने हमवतन महेला जयवर्धने को भी कुमार संगकारा ने अपनी टीम में जगह नहीं दी है। महेला को ना चुनने के पीछे की वजह बताते हुए कुमार ने कहा था कि अरविंद डी सिल्वा  या फिर महेला में से किसी एक को चुनना उनके लिए मुश्किल था। वहीं कुमार ने अपनी टीम का कप्तान भी अरविंद डी सिल्वा को बनाया है।

   

कुछ इस तरह से नजर आती है कुमार संगकारा की ऑल टाइम इलेवन: मैथ्यू हेडन, राहुल द्रविड़, ब्रायन लारा, रिकी पॉन्टिंग, अरविंद डी सिल्वा (कप्तान), जैक कलिस, एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर), शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन, वसीम अकरम और चमिंडा वास।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें