अजीम रफीक ने भेजा 16 साल की लड़की को 'अश्लील' मैसेज, इंग्लैंड क्रिकेट में लाया था भूचाल

Updated: Sun, Nov 21 2021 14:41 IST
Azeem Rafiq (Image Source: Google)

यॉर्कशायर के पूर्व खिलाड़ी अजीम रफीक जिन्होंने कुछ वक्त पहले अंग्रेजी क्रिकेट में नस्लवाद कांड का खुलासा करते हुए भूचाल ला दिया था अब वह खुद विवादों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। यॉर्कशर पोस्ट में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार अजीम रफीक ने गायत्री अजीत नाम की एक लड़की को अश्लील मैसेज भेजे थे। इस बात का खुलासा खुद गायत्री अजीत ने ही किया है।

गायत्री अजीत ने बताया कि जब वो 16 साल की थीं तब वो अजीम रफीक से मिली थी। लेकिन, थोड़ी बड़ी दिखने के लिए उन्होंने अजीम रफीक को अपनी उम्र 17 साल बताई थी। गायत्री अजीत ने बताया कि ये पूरा मामला 2015 का है जब वह मैनचेस्टर से दुबई के लिए उड़ान भर रही थीं। गायत्री ने रफीक के मोबाईल नंबर से भेजे गये मैसेज का स्क्रीनशॉट भी अखबार के साथ शेयर किया है।

अजीम रफीक के नंबर से भेजे गए मैसेज में उन्होंने गायत्री अजीत को लिखा, 'आप जानती हो कि मैं तुम्हारे साथ क्या करना चाहता हूं? मैं तुम्हें कसके जकड़ना चाहता हूं तुम्हें दीवार पर धक्का देकर तुम्हें चूमना चाहता हूं।'

इस अश्लील मैसेज के बाद गायत्री अजीत ने अजीम रफीक से कहा, 'क्या तुम्हें पता है कि मैं केवल 17 साल की हूं?' अजीम रफीक ने इसके जवाब में कहा, 'क्या इसका मतलब यह है कि इससे मुझे तुम्हें चूमने की अनुमति नहीं है? क्या तुम मुझे खुदको चूमने दोगी?'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

गायत्री अजीत, जो अब 22 साल की हैं और यॉर्कशायर में रहती हैं उन्होंने इन मैसेज को "डरावना" बताया और बताया कि वो अजीम रफीक से बहुत परेशान थीं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें