इंग्लैंड के 6 विकेट गिरे, इंडिया का संघर्ष जारी

Updated: Thu, Feb 05 2015 08:57 IST

8 अगस्त ( मैनचेस्टर) । मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन के लंच के समय तक इंग्लैंड की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड ने पहली पारी में 49 रनों की बढ़त बना ली है। जो रूट 23 और जॉस बटलर 13 नॉटआउट क्रीज पर मौजूद हैं। 

मेजबान इंग्लैंड आज 3 विकेट के नुकसान पर 113 रन से आगे खेलने उतरी थी। दूसरे दिन इंग्लैंड को पहला झटका क्रिस जॉर्डन 13 के रूप में लगा। नाइट वॉचमैन के तौर पर आए जॉर्डन को भुवनेश्वर कुमार ने वरूण आरोन के हाथों कैच करवाया। इसके बाद भुवी ने खतरनाक दिख रहे इयान बेल को कप्तान धोनी के हाथों कैच करवाया। बेल ने 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 58 रन बनाए। लंच से पहले मोइऩ अली (13) के रूप में छठा झटका लगा, उन्हें वरूण आरोन ने आउट किया। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें