VIDEO: गायकवाड़ का सुपरमैन कैच – हवा में उड़कर पडिक्कल का खेल किया खत्म
देवदत्त पडिक्कल ने तेज शुरुआत कर RCB को मोमेंटम दिया, लेकिन रुतुराज गायकवाड़ के हैरतअंगेज कैच ने उनकी पारी पर ब्रेक लगा दिया। अश्विन की गेंद पर पडिक्कल ने कवर की ओर शॉट खेला, जहां कप्तान गायकवाड़ ने शानदार डाइव लगाकर कैच लपक लिया। इससे पहले फिल साल्ट भी तेज बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन धोनी की बिजली जैसी स्टंपिंग ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। कोहली एक छोर पर जूझते दिखे, लेकिन पडिक्कल की तेज पारी ने कुछ राहत दी थी, जिसे गायकवाड़-अश्विन की जोड़ी ने खत्म कर दिया।
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने एक ऐसा कैच पकड़ा, जिसे देखकर फैंस दंग रह गए। आरसीबी के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल तेजी से रन बना रहे थे और उनकी पारी चेन्नई के लिए खतरा बनती जा रही थी। लेकिन तभी गायकवाड़ ने एक जबरदस्त डाइव लगाकर उनका खेल खत्म कर दिया।
पडिक्कल शानदार लय में नजर आ रहे थे और आरसीबी की पारी को गति दे रहे थे। 13 गेंदों में 27 रन बनाकर वह चेन्नई के गेंदबाजों पर हावी हो रहे थे। चेपॉक की पिच थोड़ी धीमी थी, जिस पर विराट कोहली को रन बनाने में दिक्कत हो रही थी। ऐसे में पडिक्कल ने आकर तेजी से रन बटोरने शुरू किए और आरसीबी को मजबूती दी। लेकिन उनकी पारी को रवींद्र अश्विन और रुतुराज गायकवाड़ की जोड़ी ने अचानक खत्म कर दिया।
यहां पर देखिए VIDEO:
Also Read: Funding To Save Test Cricket
रविचंद्रन अश्विन ने एक फ्लाइटेड गेंद फेंकी, जिसे पडिक्कल ने कवर की ओर हवा में खेल दिया। वहां खड़े कप्तान गायकवाड़ ने बिजली की फुर्ती दिखाई और आगे की ओर डाइव लगाकर गेंद को लपक लिया। यह कैच मुश्किल था क्योंकि गेंद उनसे थोड़ा दूर गिर रही थी, लेकिन उन्होंने समय पर अपने हाथ नीचे लगाए और शानदार कैच लपक लिया।