राहुल सुपरमैन तेवतिया ने लपका हैरतअंगेज कैच, कोहली भी रह गए दंग; देखें वीडियो

Updated: Sat, Oct 17 2020 19:35 IST
Rahul vs Kohli

18 अक्टूबर (शनिवार) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच में राजस्थान की टीम ने बैंगलोर के सामने 178 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 23 के स्कोर पर ही आरोन फिंच पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान कोहली ने 32 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली।  

कोहली की इस शानदार पारी का अंत राहुल तेवतिया के बेजोड़ कैच के कारण हुआ। पारी के 14 ओवर में कोहली ने राजस्थान के युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। कोहली ने यह गेंद डीप मिड-विकेट क्षेत्र में मारा और ना सिर्फ कोहली बल्कि मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ियों को यह लगा की यह गेंद छक्के के लिए जा रही है। 

लेकिन बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे राहुल तेवतिया पहले अपने दाई दिशा में दौड़े और खुद के पैर को बाउंड्री लाइन से बचाते हुए उन्होंने गेंद को हवा उछल कर पहले छक्का जाने से रोका और फिर बड़ी चतुराई से कैच लपका। यह कैच पकड़ते ही ना सिर्फ गेंदबाज बल्कि कोहली भी हैरान रह गए। 

कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान एक चौका तथा 2 छक्के लगाएं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें