बारिश के कारण मैच में हुए बदलाव, भारत को मिला ये नया लक्ष्य

Updated: Thu, Aug 24 2017 19:38 IST

24 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और श्रीलंका के बीच पाल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे दूसरे वनडे मैच में बारिश के खलल के बाद अब भारत के जीत के लक्ष्य का बदल गया है। दोबारा खेल की शुरुआत 8 बजे होगी और अब भारत को जीत के लिए 47 ओवर में 231 रन बनाने होंगे। LIVE SCORE

भारत द्वारा पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए। मेजबान टीम के लिए मिलिंदा श्रीवर्दने ने सर्वाधिक 58 रन बनाए, जबकि चमारा कपुगेदरा ने 40 और निरोशन डिकवेला ने 31 रनों का पारी खेली। दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत

श्रीलंका एक समय 121 रनों पर ही अपने पांच विकेट खो चुकी थी, लेकिन श्रीवर्दने और कपुगेदरा ने छठे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी करते हुए श्रीलंका को जल्दी ऑल आउट होने से बचाया और सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में मदद की। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। युजवेंद्र चहल को दो विकेट मिले। हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला। पांच वनडे मैचों की सीरीज का यह दूसरा मैच है। भारत ने पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त ले ली है।

दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें