पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कोरोना से जंग में करेंगे 20 हजार लोगों के खाने का इंतजाम

Updated: Sat, Apr 04 2020 22:40 IST
Sourav Ganguly (Twitter)

कोलकाता, 4 अप्रैल| बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) के कोलकाता केंद्र की मदद की तरफ हाथ आगे बढ़ाया है। इसके तहत करीब 20,000 लोगों के भोजन का इंतजाम किया गया है।

इस्कॉन कोलकाता के प्रवक्ता और उपाध्यक्ष राधारमन दास ने कहा, " कोलकाता में प्रतिदिन 10,000 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करने के लिए सौरभ गांगुली का धन्यवाद। उनके मार्गदर्शन में इस्कॉन कोरोना के खिलाफ लड़ाई को लेकर तैयार है। दादा की यह सर्वश्रेष्ठ पारी है। हम उन्हें धन्यवाद देते हैं।''

इस्कॉन पूरे देश में करीब चार लाख लोगों को भोजन बांट रहा है।

इससे पहले गांगुली ने रामकृष्ण मिशन के मुख्यालय बेलूर मठ में 20,000 किलो चावल दान दिए थे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें