इंग्लैंड के लिए 23 टेस्ट खेलने वाला खिलाड़ी जिम्बाब्वे के लिए करेगा डेब्यू, साढ़े 5 साल पहले खेला था आखिरी मैच

Updated: Wed, Feb 01 2023 10:07 IST
Gary Ballance included in Zimbabwe squad for test series vs West Indies (Image Source: Google)

वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 फरवरी से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए जिम्बाब्वे ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में गैरी बैलेंस (Gary Ballance) को मौका मिला है, जिन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2017 में इंग्लैंड के लिए खेला था। इस सीरीज में उनका जिम्बाब्वे के लिए टेस्ट डेब्यू करना लगभग तय माना जा रहा है। 

सीन विलियम्स उंगली में चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह क्रेग एर्विन टीम की कप्तानी करेंगे, जो तीन साल बाद टेस्ट मैच खेलेंगे। इसके अलावा ऑलराउंडर सिकंदर रजा और रयान बर्ल भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। विदेशों में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के चलते वह इस सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। 

तेंदाई चतारा और ब्लेसिंग मुजरबानी चोटिल हैं। इनोसेंट कैया, ब्रैडली इवांस और तनाका चिवांगा को इस सीरीज मे टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है। 

बैलेंस ने इंग्लैंड के लिए 2014 से 2017 तक 23 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उनकी औसत 37.45 रही और चार शतक जड़े। हाल ही में यॉर्कशायर से अलग होने के बाद बैलेंस वापस अपने जन्म स्थान जिम्बाब्वे लौटे थे। जिसके बाद उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए वनडे औऱ टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। 

टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 4 फरवरी से शुरू होगा और दूसरा टेस्ट 12 फरवरी से खेला जाएगा। दोनों ही मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम 

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

गैरी बैलेंस, चामुनोर्वा चिभाभा, तनाका चिवांगा, क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रैडली इवांस, जॉयलॉर्ड गुंबी, इनोसेंट कैआ, तनुनुरवा मकोनी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, कुदजई मौंज़े, ब्रैंडन मावुता, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याउची, मिल्टन शुम्बा, डोनाल्ड तिरिपानो, तफ़द्ज़वा त्सिगा

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें