आखिरी ओवर में चाहिए थे 22 रन लेकिन 5 गेंदों में खत्म कर दिया मैच, कौन है ये सिद्धार्थ यादव?

Updated: Sat, Aug 23 2025 17:09 IST
Image Source: Google

यूपी टी-20 लीग 2025 के 11वें मैच में गौर गोरखपुर लायंस की टीम ने लखनऊ फाल्कन्स की टीम को 7 विकेट से हराकर करिश्माई जीत हासिल कर ली। उनकी इस जीत के हीरो सिद्धार्थ यादव रहे। सिद्धार्थ ने आखिर तक नाबाद रहते हुए 45 गेंदों में तूफानी 88 रन बनाए। उनकी इस पारी में 6 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले।

हालांकि, ये जीत बिल्कुल भी आसान नहीं थी। आखिरी ओवर में गोरखपुर की टीम को 22 रन की दरकार थी और सिद्धार्थ स्ट्राइक पर थे। आखिरी 6 गेंदों में 22 रन बनाना किसी सेट बल्लेबाज के लिए भी आसान नहीं होता है लेकिन सिद्धार्थ ने गज़ब की हिटिंग करते हुए सिर्फ 5 गेंदों में ही 22 रन बना दिए और उनकी टीम ने 1 विकेट रहते 7 विकेट से मैच जीत लिया। सिद्धार्थ को उनकी इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

सिद्धार्थ साल 2022 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। यश ढल्ल की कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए खिताब जीता था और उस टूर्नामेंट में सिद्धार्थ ने भी शानदार प्रदर्शन किया था। अब वो अपने प्रदर्शन से ना सिर्फ यूपी टी-20 लीग में नाम कमा रहे हैं बल्कि आईपीएल मिनी ऑक्शन के लिए भी टीमों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस मैच की बात करें तो लखनऊ फाल्कन्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 182 रन बनाए और गोरखपुर के सामने 183 रनों का लक्ष्य रखा। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में लखनऊ की टीम ने गोरखपुर के बल्लेबाजों को शुरुआत में बांधकर रखा लेकिन सिद्धार्थ की चमत्कारिक पारी के चलते गोरखपुर की टीम एक गेंद बाकी रहते मैच जीत गई। भुवी ने इस मैच में 4 ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 16 रन दिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें