'मेरे प्लेयर्स के साथ कोई बदतमीजी करेगा तो मैं नहीं देख सकता', कोहली से लड़ाई पर गंभीर ने तोड़ी चुप्पी
गौतम गंभीर अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। इस समय गंभीर श्रीसंत के साथ हुए विवाद की वजह से भी सुर्खियों में हैं लेकिन उससे भी ज्यादा सुर्खियों में उनका एक इंटरव्यू है जो उन्होंने हाल ही में दिया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने आईपीएल 2023 के दौरान विराट कोहली से हुई अपनी बहस के बारे में खुलकर बात की है और कहा कि अगर उनके सामने उनके खिलाड़ियों के साथ कोई बहस करेगा तो वो चुप नहीं रहेंगे।
एएनआई के पॉडकास्ट पर गौतम गंभीर से पूछा गया, "नवीन उल हक विवाद में, कृप्या बताएं क्या हुआ था?" .
इस सवाल के जवाब में गंभीर ने कहा, "एक मेंटोर के रूप में, कोई भी मेरे खिलाड़ियों के पास आकर उनके साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता है। मेरा मानना बहुत अलग है। जब तक खेल चल रहा था, मुझे हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं था, लेकिन खेल खत्म होने के बाद अगर कोई फिर भी उत्तेजित हो जाता है और मेरे खिलाड़ियों के साथ बहस करता है, तो मुझे उनका बचाव करने का पूरा अधिकार है।''
गंभीर और विराट के बीच ये विवाद लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच हुए आईपीएल 2023 मुकाबले के दौरान दिखा था। इस विवाद के पीछे नवीन उल हक की भी अहम भूमिका थी। मैच खत्म होने के बाद विराट और नवीन के बीच तीखी नोकझोंक दिखी और इसके बाद जो हुआ वो सब ने देखा। हालांकि, फैंस के लिए अच्छी खबर ये रही कि क्रिकेट विश्व कप 2023 के दौरान क्रिकेट के मैदान पर जब विराट और नवीन आमने-सामने आए, तो दोनों ने गिले-शिकवे मिटाकर एक दूसरे को गले लगा लिया।
Also Read: Live Score
इन दोनों के बीच बेशक सबकुछ ठीक हो गया हो लेकिन गंभीर और विराट के बीच जो बवाल दिखा था उसे लेकर आज भी चर्चा होती रहती है। हालांकि, गंभीर इस समय विराट कोहली के साथ हुई बहस के अलावा श्रीसंत के साथ हुए लेजेंड्स लीग मैच में घटनाक्रम के चलते भी लाइमलाइट में हैं। इन दोनों के बीच लेजेंड्स लीग मैच के दौरान दोनों के बीच काफी कहासुनी देखने को मिली थी और दोनों के बीच होती इस ज़ुबानी जंग को देखकर अंपायर्स ने बीच में आकर बचाव किया। गंभीर और श्रीसंत के बीच कहासुनी का ये मामला मैच के दूसरे ओवर में देखने को मिला जब गंभीर ने श्रीसंत की गेंदों पर लगातार चौका और छक्का जड़ दिया। इसके बाद श्रीसंत अगली गेंद डॉट डालने में सफल रहे लेकिन वो गंभीर को स्लेज करते हुए दिखे थे। श्रीसंत ने गंभीर पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने लाइव मैच में उन्हें फिक्सर कहकर संबोधित किया था।