'अगर कप्तान World Cup जीता सकता तो जोस बटलर भी इंग्लैंड को जीता पाते'

Updated: Fri, Oct 27 2023 11:26 IST
'अगर कप्तान World Cup जीता सकता तो जोस बटलर भी इंग्लैंड को जीता पाते' (Gautam Gambhir)

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर अकसर ही बेबाक अंदाज में अपना मत दुनिया के सामने रखते हैं और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला। दरअसल, आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में बीते गुरुवार (26 अक्टूबर) को श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया। यह मौजूदा चैंपियन की विश्व कप 2023 में 5 मैचों में मिली चौथी हार है। ऐसे में गौतम गंभीर ने जोस बटलर पर कमेंट करते हुए कहीं ना कहीं एमएस धोनी पर निशाना साधा है।

आपको बता दें कि साल 2011 में भारतीय टीम ने धोनी की कप्तानी में विश्व कप जीता था। भारत को चैंपियन बनाने में पूरी टीम ने अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन कहीं ना कहीं मीडिया और फैंस के द्वारा इस जीत का क्रेडिट कप्तान धोनी को ज्यादा दिया जाता है। ऐसे में इंग्लैंड को संघर्ष करता देख गौतम गंभीर ने एक कमेंट करके फैंस से तीखा सवाल किया है।

गौतम गंभीर ने कहा, 'जितने भी दर्शक यह मैच देख रहे हैं मेरा उनसे एक सवाल है। अगर कप्तान आपको वर्ल्ड कप जीता सकता तो जोस बटलर आपको ये वर्ल्ड कप जीता पाते। जोस बटलर ये वर्ल्ड कप नहीं जीता पाए, क्यों नहीं जीता पाए? क्योंकि बल्लेबाज़ों ने रन नहीं बनाए और गेंदबाज़ों ने विकेट नहीं लिए। इसलिए जब टूर्नामेंट जीतने का श्रेय सिर्फ एक व्यक्ति को दिया जाएगा तो बाकी 14 खिलाड़ियों पर क्या बीतेगी।'

Also Read: Live Score

वह आगे बोले, 'अगर कप्तान वर्ल्ड कप जीता पाता तो एक साल पहले जोस बटलर ना तो इतने अच्छे थे एक साल पहले और ना ही अब बहुत खराब हो गए हैं। कहीं ना कहीं आपको बैलेंस रखना जरूरी है।' आपको बता दें कि गौतम गंभीर ने कभी भी धोनी को गलत या सही नहीं कहा है, लेकिन उन्हें यह बात जरूर खलती है कि सभी धोनी को साल 2011 के विश्व कप में मिली जीत का पूरा श्रेय देते हैं। गंभीर का मानना है कि यहां पूरी टीम का योगदान था इसलिए सभी को इसका श्रेय दिया जाना चाहिए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें