टी-20 वर्ल्ड कप में धोनी के शामिल होने से खुश हैं गौतम गंभीर, कहा - मुझे भरोसा है कि उनका रोल अहम होगा

Updated: Thu, Sep 09 2021 15:07 IST
Image Source: Google

बीसीसीआई ने 8 सितंबर को आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। इस टीम को देखकर क्रिकेट फैंस और भी ज्यादा खुश हो गए जब उन्होंने देखा कि भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इस टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के मेंटर के तौर पर चुना गया।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए धोनी का टीम से जुड़ना सभी को रास आ रहा है। ऐसे में भारत के बेहतरीन पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर जो भारत के पूर्व कप्तान के लिए कुछ ना कुछ बयान देते ही रहते हैं उन्होंने एक बार फिर धोनी के मेंटर बनने पर अपने सुझाव दिए है।

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा," मुझे भरोसा है कि उनका(धोनी)  का रोल अहम होगा। आपके पास हेड कोच है,सहायक कोच है और गेंदबाजी कोच है। इसलिए मुझे लगता है कि विराट कोहली और रवि शास्त्री के पास पहले से कुछ अलग होगा। क्योंकि भारत टी-20 की एक सफल टीम रही है। ऐसा नहीं है कि भारत को टी-20 क्रिकेट में  संघर्ष नहीं करना पड़ा है। अगर भारत को जब भी टी-20 क्रिकेट में परेशानी हुई है, उन्होंने बाहर से किसी ना किसी को बुलाया है।"

धोनी के बारे में आगे बात करते हुए गंभीर ने कहा कि भारत के पूर्व विकेटकीपर के पास खराब स्थिति में भी अच्छा प्रदर्शन करने का अनुभव है। गंभीर ने कहा कि अपने पूरे करियर में धोनी ने कई बार अपनी तकनीक और रणनीति से मैच को बदला है।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच पाकिस्तान के साथ 24 अक्टूबर को खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें