दिल्ली के खिलाफ प्लेऑफ में सुरेश रैना और उथप्पा में से किसे चुने CSK, गौतम गंभीर ने बताया नाम

Updated: Sat, Oct 09 2021 13:05 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2021 में चेन्नई  सुपर किंग्स की टीम 10 अक्टूबर को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले क्वालीफायर में भिड़ेगी। चेन्नई प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी थी और उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन अभी तक किया है वो काबिले तारीफ है।

हालांकि चेन्नई के फैंस के लिए आखिरी के तीन मैच अच्छे नहीं रहे और उन्हें तीनों में ही हार का सामना नहीं करना पड़ा। इस दौरान टीम के लिए कई सालों से मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी का भार संभालने वाले सुरेश रैना को दो मैचों से बाहर रखा गया और उनकी जगह रोबिन उथप्पा को जगह मिली। चेन्नई की टीम प्लेऑफ के लिए अभी भी सुरेश रैना और उथप्पा के बीच फंसी हुई है।

हालांकि भारत के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स को रोबिन उथप्पा को प्लेऑफ में जगह देनी चाहिए। उथप्पा को दो मैचों में खेलने का मौका मिला जहां उन्होंने 21 रन बनाए। हालांकि इसके बावजूद गंभीर का मानना है कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले पहले क्वालीफायर में सीएसके की मैनेजमेंट उथप्पा को ही मौका दें।

ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए गंभीर ने कहा," उथप्पा, उन्होंने भले ही मौके को नहीं लपका लेकिन मुझे विश्वास है कि रोबिन उथप्पा के साथ ही जाना चाहिए और वो बेहतरीन करेंगे।"

दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी का मानना है कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बड़े मैच में सुरेश रैना की टीम में वापसी हुई है।

विटोरी ने कहा,"मैं रैना के साथ जाउंगा। मेरे ख्याल से वो जैसे खिलाड़ी है वो ऐसे हालात और बड़े मैचों में अहम किरदार निभा सकते हैं।"

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

आगे बात करते हुए गंभीर ने यह भी कहा कि चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जोश हेजलवुड के सारे ओवर पहले ही खत्म नहीं करवाने चाहिए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें