'वो मजबूर है', गौतम गंभीर बोले- विराट को नहीं SKY को करनी चाहिए नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी

Updated: Fri, Sep 02 2022 12:32 IST
Suryakumar Yadav

इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव अपने करियर की गोल्डन फॉर्म में हैं। हाल ही में हांगकांग के खिलाफ बल्लेबाज़ी करते हुए SKY ने 261.54 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाज़ों की पिटाई कर दी थी। इस मैच में सूर्य ने नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 26 गेंदों पर 68 रन ठोके थे। अपनी पारी में भारतीय बल्लेबाज़ ने 6 चौके और 6 छक्के लगाए थे। हालांकि अब पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार की बैटिंग पॉजिशन पर अपनी राय रखी है। गंभीर का मानना है कि नंबर 4 सूर्यकुमार यादव के लिए सही बैटिंग पॉजिशन नहीं हैं, उन्हें नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करने भेजा जाना चाहिए।

भारत हांगकांग मुकाबले के बाद गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार यादव के बैटिंग स्पॉट पर दिल खोलकर अपनी बात कही। वह बोले, 'मेरा मानना है कि विराट कोहली की तुलना में अगर सूर्यकुमार यादव नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करेंगे तो वह ज्यादा बेहतर रहेगा।'

पूर्व क्रिकेटर ने जब अपना बयान दिया तब सूर्यकुमार यादव भी मैदान पर मौजूद थे और उन्होंने मस्ती करते हुए अचानक ही गौतम गंभीर के कंधों पर हाथ रख दिया। गौतम गंभीर ने सूर्य को देखा और फिर मुस्कान के साथ बोले, 'इसे बता दो, मैंने तो कह दिया है कि सूर्य को नंबर 3 पर बैटिंग करनी चाहिए।'

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

बता दें कि हाल ही में सूर्यकुमार यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए यह साफ कहा था कि वह भारतीय टीम के लिए किसी भी नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, हालांकि गौतभ गंभीर ने भी साफ कह दिया है कि यह सिर्फ और सिर्फ बल्लेबाज़ की मजबूरी है। गौतरलब है कि भारत पाक मुकाबले में स्टार बल्लेबाज़ को नंबर 5 पर बल्लेबाज़ी करने भेजा गया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें